शुक्र ग्रह की शान्ति के लिए 7 सरल व सटीक उपाय, भाग्य मंथन, गुरु राहुलेश्वर जी

शुक्र ग्रह शान्ति के 7 सरल व सटीक उपाय

नमो नारायण मित्रों मैं राहुलेश्वर स्वागत करता हूँ आपका भाग्य मंथन में।

मित्रों आज हम जानेगें शुक्र ग्रह के बुरे प्रभाव को शान्त करने वाले 7 सरल उपाय, यह उपाय सिद्ध और बहुत सरल है। ईश्वर में आस्था रखते हुऐ पूरे भक्ति भाव से यदि इन्हें किया जाये तो निश्चित रुप से शुक्र देव का बुरा प्रभाव दूर होगा और सफलता प्राप्ति होगी।

आप कब इन उपायों कर सकते है पहले यह जान लीजियें।

  • जन्म कुण्डली के आधार परः

यदि आपकी जन्म-कुण्डली में शुक्र नीच राशि में हो, शत्रु राशि में हो, खराब प्रभाव में हो, किसी शत्रु ग्रह के साथ बुरा योग बना रहे हो, राहु से दृष्ट हो, शनि के दृष्टि प्रभाव में हो, शनि के साथ हो।

  • समस्याओं के आधार परः

विवाह के पश्चात् निरन्तर धन हानि, विवाह विच्छेद हो जाना, पती-पत्नी में निरन्तर विवाद की स्थिति बनी रहना, पेट सम्बन्धित रोग रहना, पेट में अलसर बनना, आंखों में विकार होना, कर्जा होना, स्त्रियों से हानि होते रहना, पत्नी का सदैव बीमार रहना। इस प्रकार की समस्याऐं यदि बार बार बने तो आप इन उपायों को कर सकते है।

  1. रोज स्नान करने के जल थोडा गुलाब का इत्र डालें और उसके पश्चात् स्नान करें।
  2. स्नान के पश्चात् लक्ष्मी नारायण की पूजा करें और पूजा में गुलाब के पुष्प प्रयोग करें।
  3. शुक्ल पक्ष की अष्ठमी के दिन 11 वर्ष की कन्याओं को वस्त्र, मिष्ठान और दक्षिणा दें।
  4. शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर पंचामृत चढायें और रुद्राक्ष का माला से ओऊम् नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें।
  5. शुक्रवार के दिन गाय माता को चूल्हे की पहली रोटी खिलायें।
  6. घर मे पुराने टूटे हुऐ बर्तन, लोहे का जंग लगा समान, फटे पुराने कपडें हो तो उन्हें घर से शुक्रवार के दिन बाहर कर दें।
  7. परिवार के पुरोहित जी को चाँदी की गाय शुक्रवार के दिन दान करें और शुक्रवार के दिन ही उनसे शुक्र का अभिमंत्रित यन्त्र घर में स्थापित करवायें।

इन सात सरल उपायों को करने से शुक्र  देव का बुरा प्रभाव धीरे धीरे शान्त होने लगता है।

आज के लिए इतना ही कल फिर मिलेगें ज्ञान यात्रा में, तब तक के लिए आज्ञा चाहते है आपका जीवन शुभ व मंगलमय हो।

।। नमो नारायण ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *