विष्णु गाथा

विष्णु गाथा में रोज हम विष्णु जी के १००० हज़ार नामो को क्रमबद्ध रूप से जानेगे और रोज एक
नाम का सामूहिक रूप से मानसिक जाप करेंगे.

नमो नारायण मित्रों, सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु के 1000 नामों के मानसिक जाप का आज पाँचवा दिन है। यहाँ हम रोज विष्णु जी के एक नाम का अर्थ जानेगें और उसके पश्चात् उस नाम के मंत्र का पूरे दिन मानसिक जाप करेगें। यह एक प्रकार सामूहिक मंत्र जाप है।.और पढ़े

इस मंत्र का जाप करते समय आप इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि यह सामूहिक जाप है इसलिए इस मंत्र जाप को करते समय पूरी सृष्टि के लिए शान्ति और सद्भावना मागें। अपने लिये की गई याचना स्वार्थ से दूषित हो जाती है लेकिन सबके लिए की गई याचना शु..और पढ़े

जो परम पवित्र यज्ञस्वरुप है जिनकी प्राप्ति के लिए यज्ञ में वषट् क्रिया की जाती है।  यज्ञ आरम्भ करने से लेकर सम्पन्न होने तक 6 (षट्) प्रकार की मुख्य क्रियाऐं कि जाती है जोकि विष्णु रुपी पुण्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से की जाती है।मानसिक जाप मंत्रः …और पढ़े

करते समय आप इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि यह सामूहिक जाप है इसलिए इस मंत्र जाप को करते समय पूरी सृष्टि के लिए शान्ति और सद्भावना मागें। अपने लिये की गई याचना स्वार्थ से दूषित हो जाती है लेकिन सबके लिए की गई याचना शुद्ध होती है और इस  …और पढ़े

सर्वप्रथम हम विघ्नहर्ता श्री गणेश का ध्यान करेंगें जिससे इस पुण्यकार्य में आने वाले विघ्नों का नाश हो जाये।अर्थः जो परमसत्ता है, जो परमेश्वर है, जो साक्षात पूरा विश्व है, जिसमें पूरी सृष्टि समाहित है, इस सृष्टि के कण कण में जिन प्रभु का वास है, वह विश्वम्  …और पढ़े