चन्द्र ग्रह की शान्ति के लिए 7 सरल व सटीक उपाय, भाग्य मंथन, गुरु राहुलेश्वर जी

चन्द्रमा ग्रह शान्ति के लिए 7 सरल व सटीक उपाय

नमो नारायण मित्रों मैं राहुलेश्वर स्वागत करता हूँ आपका भाग्य मंथन में।

मित्रों आज हम जानेगें चन्द्रमा ग्रह के बुरे प्रभाव को शान्त करने वाले 7 सरल उपाय, यह उपाय सिद्ध और बहुत सरल है। ईश्वर में आस्था रखते हुऐ पूरे भक्ति भाव से यदि इन्हें किया जाये तो निश्चित रुप से चन्द्रमा देव का बुरा प्रभाव दूर होगा और सफलता प्राप्ति होगी।

आप किस स्थिति में इन उपायों कर सकते है पहले यह जान लीजियें।

  • जन्म कुण्डली के आधार परः

यदि आपकी जन्म-कुण्डली में चन्द्रमा नीच राशि में हो, शत्रु राशि में हो, खराब प्रभाव में हो, किसी शत्रु ग्रह के साथ बुरा योग बना रहे हो, केतु से दृष्ट हो, ग्रहण योग से पीडित हो, शनि के दृष्टि प्रभाव में हो, शनि के साथ हो, चन्द्रमा केमद्रुम योग से पीडित हो।

  • समस्याओं के आधार परः

बेचैनी रहती हो, नीरसता बनी रहती हो, बिना कारण ही मन अशान्त रहता हो, बहुत मेहनत के बाद भी सफलता प्राप्त न होती हो, माता से सदैव विवाद होता हो, मिग्री रोग से पीडित हो, अत्यधिक भावुकता हो, नाक, कान, गले और छाँती सम्बन्धि रोग जोकि कि ठंड लगने की वजह से होते हो, तो आप इन उपायों को कर सकते है।

  1. रोज स्नान करने के जल में थोडा गाय का दूध और गंगा जल जरुर डाले और उसके पश्चात् स्नान करें।
  2. नहाने के पश्चात् शिवलिंग पर गंगाजल और गाय के कच्चे दूध का मिश्रण चढायें।
  3. शिवलिंग का अभिषेक करने के पश्चात् रुद्राक्ष की माला से ओऊम् नमः शिवाय मंत्र का जाप 108 बार करें।
  4. माता और मातातुल्य स्त्रियों से सदैव सम्मान पूर्वक बातें करे, किसी भी बात झगडें नही।
  5. मन्दिरों में, खाली स्थानों पर प्याऊ लगवायें और जहाँ तक हो सके प्यासे लोगों को मुफ्त पानी पिलावाने का इन्तजाम करवायें।
  6. जब भी घर मे मीठा भोजन बने तो उसका सेवन चाँदी के बर्तन में करें।
  7. अपने घर की उत्तर दिशा में पानी का मटका, पीपल की जड़, गूलर की जड़ या बड़ की जड़ रखे।

इन सात सरल उपायों को करने से चन्द्रमा का बुरा प्रभाव धीरे धीरे शान्त होने लगता है।

आज के लिए इतना ही कल फिर मिलेगें ज्ञान यात्रा में, तब तक के लिए आज्ञा चाहते है आपका जीवन शुभ व मंगलमय हो।

।। नमो नारायण ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *