मंगल ग्रह की शान्ति के लिए 7 सरल व सटीक उपाय, भाग्य मंथन, गुरु राहुलेश्वर जी

मंगल ग्रह शान्ति के लिए 7 सरल व सटीक उपाय

नमो नारायण मित्रों मैं राहुलेश्वर स्वागत करता हूँ आपका भाग्य मंथन में।

मित्रों आज हम जानेगें मंगल ग्रह के बुरे प्रभाव को शान्त करने वाले 7 सरल उपाय, यह उपाय सिद्ध और बहुत सरल है। ईश्वर में आस्था रखते हुऐ पूरे भक्ति भाव से यदि इन्हें किया जाये तो निश्चित रुप से मंगल देव का बुरा प्रभाव दूर होगा और सफलता प्राप्ति होगी।

आप कब इन उपायों कर सकते है पहले यह जान लीजियें।

  • जन्म कुण्डली के आधार परः

यदि आपकी जन्म-कुण्डली में मंगल नीच राशि में हो, शत्रु राशि में हो, खराब प्रभाव में हो, किसी शत्रु ग्रह के साथ बुरा योग बना रहे हो, राहु से दृष्ट हो, शनि के दृष्टि प्रभाव में हो, शनि के साथ हो, चाडांल योग, मंगली योग, अंगारक योग या मातृहन्ता योग बना रहे हो।

  • समस्याओं के आधार परः

मित्रों के साथ नही बनती, भाईयों से बात-बात में लडाई होती हो, लोग अकसर आपको धोखा देते हो, परिवार में सदैव कलह रहती हो, पती-पत्नी में सदैव लडाई रहती हो, रक्त सम्बन्धी विकार हो, नसों में रक्त जमना, वाहन दुर्घटनाऐं ज्यादा होती हो तो आप इन उपायों को कर सकते है।

  1. रोज स्नान करने के जल में तुलसी के पाँच पत्ते डाल कर स्नान करें।
  2. नहाने के पश्चात् सूर्य देव को अर्घ्य दें और उसके पश्चात् शिवलिंग का अभिषेक कच्चे दूध से करें।
  3. मंगलवार के दिन नीम के आर्युवैदिक पेस्ट या फिर नीम की डन्ठल से दाँतों को साफ करें।
  4. मंगलवार के दिन सर्वप्रथम गणेश अथर्वशीर्ष और हनुमान चालीसा का पाठ जरुर करा करें। शाम के समय बूंदी और केले का प्रसाद बांटे।
  5. उज्जैन स्थित मंगलनाथ मन्दिर के दर्शन करके वहाँ भात पूजन जरुर करवायें।
  6. मंगलवार के दिन मन्दिर में लाल रंग के मसाले, गुड़, चना, बेसन, बेसन से बने पकवान, माल पुऐं, दान करें।
  7. असहाय स्त्रियों, विधवा स्त्रियों की यथाशक्ति मदद करें और विकलागों की सहायता करें।

इन सात सरल उपायों को करने से मंगल ग्रह का बुरा प्रभाव धीरे धीरे शान्त होने लगता है।

आज के लिए इतना ही कल फिर मिलेगें ज्ञान यात्रा में, तब तक के लिए आज्ञा चाहते है आपका जीवन शुभ व मंगलमय हो।

।। नमो नारायण ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *