बुध ग्रह की शान्ति के लिए 7 सरल व सटीक उपाय, भाग्य मंथन, गुरु राहुलेश्वर जी

बुध ग्रह शान्ति के लिए 7 सरल व सटीक उपाय

नमो नारायण मित्रों मैं राहुलेश्वर स्वागत करता हूँ आपका भाग्य मंथन में।

मित्रों आज हम जानेगें बुध ग्रह के बुरे प्रभाव को शान्त करने वाले 7 सरल उपाय, यह उपाय सिद्ध और बहुत सरल है। ईश्वर में आस्था रखते हुऐ पूरे भक्ति भाव से यदि इन्हें किया जाये तो निश्चित रुप से बुध देव का बुरा प्रभाव दूर होगा और सफलता प्राप्ति होगी।

आप कब इन उपायों कर सकते है पहले यह जान लीजियें।

  • जन्म कुण्डली के आधार परः

यदि आपकी जन्म-कुण्डली में बुध नीच राशि में हो, शत्रु राशि में हो, खराब प्रभाव में हो, किसी शत्रु ग्रह के साथ बुरा योग बना रहे हो।

समस्याओं के आधार परः

मन्दबुद्धि होना, मनोविकार, नपुंसकता, विचारों में अस्थिरता, पेट सम्बन्धी प्राण घातक रोग, नाक के रोग, नाक की हड्डी बढना, त्वचा सम्बन्धी रोग, दमा, श्वास सम्बन्धी रोग हो तो आप इन उपायों को करके लाभ उठा सकते है।

  1. रोज नहाने के जल में थोड़ी जटामांसी डाले और उसके पश्चात् स्नान करें।
  2. पूजा करते समय गुग्गल से निर्मित धूप का ही प्रयोग करें, और विष्णु सहस्त्रनाम् का पाठ जरुर करें।
  3. प्रत्येक बुधवार को विघ्नहर्ता श्री गणेश को लड्डू और दुर्वा जुरुर चढायें।
  4. पीपल की जड़ में जल और दीप दान जरुर करें।
  5. हिजडों के अपमान से बचें और जब भी हो सकें पैसे दान करें। हिजडों का अपमान करने से बुध ग्रह का अपना बुरा प्रभाव देने लगते है।
  6. हाथ की सबसे छोटी अंगुली में स्वर्ण का बिना जोड वाला छल्ला जरुर धारण करें।
  7. बुधवार के दिन गाय माता को हरी घास खिलायें और आज के ही दिन शिवलिंग पर बेल पत्र और हरे फल चढायें।

इन सात सरल उपायों को करने से बुध ग्रह का बुरा प्रभाव धीरे धीरे शान्त होने लगता है।

आज के लिए इतना ही कल फिर मिलेगें ज्ञान यात्रा में, तब तक के लिए आज्ञा चाहते है आपका जीवन शुभ व मंगलमय हो।

।। नमो नारायण ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *