शनि ग्रह की शान्ति के लिए 7 सरल व सटीक उपाय, भाग्य मंथन, गुरु राहुलेश्वर जी

शनि ग्रह शान्ति के 7 सरल व सटीक उपाय

नमो नारायण मित्रों मैं राहुलेश्वर स्वागत करता हूँ आपका भाग्य मंथन में।

मित्रों आज हम जानेगें शनि ग्रह के बुरे प्रभाव को शान्त करने वाले 7 सरल उपाय, यह उपाय सिद्ध और बहुत सरल है। ईश्वर में आस्था रखते हुऐ पूरे भक्ति भाव से यदि इन्हें किया जाये तो निश्चित रुप से शनि देव का बुरा प्रभाव दूर होगा और सफलता प्राप्ति होगी।

आप कब इन उपायों कर सकते है पहले यह जान लीजियें।

  • जन्म कुण्डली के आधार परः

यदि आपकी जन्म-कुण्डली में शनि नीच राशि में हो, शत्रु राशि में हो, खराब प्रभाव में हो, किसी शत्रु ग्रह के साथ बुरा योग बना रहे हो, राहु से दृष्ट हो, मंगल के साथ हो, चांडाल योग बना रहे हो, साढे साती लगा रहे हो, अष्टकंटक लगा रहे हो या फिर किसी स्थान पर बैठकर मारक की भूमिका निभा रहे हों।

  • समस्याओं के आधार परः

व्यवसाय में निरन्तर हानि, झूठे आरोप लगना, नौकरी का छूट जाना, परिवार से एकाएक दूर हो जाना, कर्जा बढ जाना, दर्घटनाओं का बढ जाना, नशे की आदत लग जाना, न चाह कर भी बरे कर्मों में लिप्त हो जाना, किसी विवाद के चलते सम्पत्ति का कोर्ट कचहरी तक पहुँच जाना, मानसिक उदासी रहना, परिवार में नीरसता का भाव रहना, सबपे शक होना, सामान्यतः शनि देव सभी नकारात्मक प्रभावों को बढाने वाले भी है और पूजा और स्तुति करने पर शान्त करने वाले भी है, इसलिए इनका पूजन बिना किसी कष्ट के भी कर सकते है।

  1. रोज स्नान के जल में थोडा गंगा जल और अष्टगंध डाले और उसके पश्चात् स्नान करें।
  2. स्नान के पश्चात् परम शक्ति हरी और हर दोनों का पूजन करें, हरी भगवान विष्णु को कहा जाता है और हर भगवान शिव को कहा जाता है।
  3. जब शनि देव का प्रकोप ज्यादा हो तो थोडी थोडी देर में जल जरुर पीते रहे, पीने के जल तुलसा जी और गंगा जल मिला कर पीये इससे शनि देव का प्रकोप बहुत जल्दी शान्त होता है।
  4. रात्रि का सम्मान करें और रात्रि होते ही सो जायें, बिना किसी कार्य के रात को जागते न रहें, इससे शनि का बुरा प्रभाव और बढता है।
  5. शनिवार के दिन आटे से बनी चीजों का दान गरीब और असहाय लोगों को करें और कभी भी किसी मजबूर या किसी ब्राह्मण का पैसा न मारें।
  6. उड़द की दाल, सरसों का तेल, लोहे का सामान, बाजरा, काला कपडा, आटा, मन्दिर में दान करें और शनिवार के दिन सरसों के तेल में छाया दान जरुर करें।
  7. शनिवार के दिन हनुमान चालीसा और दशरथ कृत शनि चालीसा का पाठ जरुर करें और हनुमान जी को भोग में केले चढायें।

इन सात सरल उपायों को करने से शनि का बुरा प्रभाव धीरे धीरे शान्त होने लगता है।

आज के लिए इतना ही कल फिर मिलेगें ज्ञान यात्रा में, तब तक के लिए आज्ञा चाहते है आपका जीवन शुभ व मंगलमय हो।

।। नमो नारायण ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *