राहु ग्रह की शान्ति के लिए 7 सरल व सटीक उपाय, भाग्य मंथन, गुरु राहुलेश्वर जी

राहु ग्रह शान्ति के 7 सरल व सटीक उपाय

नमो नारायण मित्रों मैं राहुलेश्वर स्वागत करता हूँ आपका भाग्य मंथन में।

मित्रों आज हम जानेगें राहु देव के बुरे प्रभाव को शान्त करने वाले 7 सरल उपाय, यह उपाय सिद्ध और बहुत सरल है। ईश्वर में आस्था रखते हुऐ पूरे भक्ति भाव से यदि इन्हें किया जाये तो निश्चित रुप से राहु देव का बुरा प्रभाव दूर होगा और सफलता प्राप्ति होगी।

आप कब इन उपायों कर सकते है पहले यह जान लीजियें।

  • जन्म कुण्डली के आधार परः

यदि आपकी जन्म-कुण्डली में राहु नीच राशि में हो, शत्रु राशि में हो, खराब प्रभाव में हो, किसी शत्रु ग्रह के साथ बुरा योग बना रहे हो, चांडाल योग बना रहे हो, कालसर्प दोष बना रहे हो, पितृ दोष बना रहे हो।

  • समस्याओं के आधार परः

बिना कारण कोर्ट केस के चक्कर काट रहे हो, किसी कारण से सम्पत्ति विवादों में आ गयी हो, धन सम्बन्धी मामलो में बहुत बडा धोखा हो जाना, मानसिक पीडा बहुत ज्यादा हो, किसी से भी सम्बन्ध रखने का मन न करें, मन की स्थिति बहुत खराब हो, सरवाईकल पेन रहता हो, सरदर्द रहता हो, अज्ञात डर बना रहता हो, ऊपरी बाधा हो या ऊपरी बाधा का डर बना रहता हो, बिना कारण के सबपे शक रहता हो, मानसिक अवसाद बनता रहता हो और दिमागी रोग होने की स्थिति में आप नीचे बताये उपायों को कर सकते है।

  1. रोज स्नान के जल में थोडा गेदें की पिसी पत्तियाँ, नीम, कुशा और गंगाजल जरुर डालें और उसके पश्चात् स्नान करें।
  2. स्नान के पश्चात् जल में काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें और रुद्राक्ष का माला से 108 बार ओऊम् नमः शिवाय मंत्र का जाप जरुर करें।
  3. विकलांग लोगों को बुधवार के दिन मीठा भोजन दान करें और यथाशक्ति जो भी कर सके जरुर करें।
  4. माँ सरस्वती जी का चित्र घर के मन्दिर में जरुर लगायें और रोज पूजन करने के पश्चात श्वेत रंग के पुष्प माँ सरस्वती को अर्पण जरुर करें।
  5. राहु का प्रभाव ज्यादा बन रहा हो तो भोजपत्र पर राहु का अंक यंत्र अष्टगन्ध से बनाकर 108 दिन बहते पानी में बहाये, लम्बे समय तक राहत मिलेगी।
  6. शनिवार के दिन भैरों बाबा को चार मुखी सरसों के तेल किया दिया अर्पित करें और सद्बुद्धि और सदमार्ग देने की प्रार्थना करें।
  7. किसी ब्राह्मण का पैसा न मारें, किसी गरीब की हाय न लें, इन दो कर्मों से रातों रात अरबपति व्यक्ति भी रोड पर आ जाता है। इसलिए जब भी हो गरीबों की सहायता करें और ब्राह्मणों की सेवा करें।

इन सात सरल उपायों को करने से राहु का बुरा प्रभाव धीरे धीरे शान्त होने लगता है।

आज के लिए इतना ही कल फिर मिलेगें ज्ञान यात्रा में, तब तक के लिए आज्ञा चाहते है आपका जीवन शुभ व मंगलमय हो।

।। नमो नारायण ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *