तुला राशि के मन का सबसे बड़ा डर, भाग्य मंथन, गुरु राहुलेश्वर जी

तुला राशि के मन का डर

नमो नारायण मित्रों,

मैं राहुलेश्वर स्वागत करता हूँ आपका भाग्य मंथन में।

मित्रों आज हम ज्योतिष शास्त्र की सहायता से यह पता करेगें कि आपके मन का सबसे बड़ा डर क्या है। जी हाँ, डर शब्द को सुनकर शायद आपके अन्दर का वीर योद्धा जाग उठे और एक स्वर में बोलें  कि मुझे डर वर नही लगता परन्तु देखा जायें तो डर सबको लगता है। जरुरी नहीं की सभी को डर भूत-प्रेतों से लगे। हर मनुष्य को डराने वाली बातें अलग अलग होती है जो सदैव भविष्य की चिन्ता करते समय उसे डराती रहती है।

जन्म कुण्डली के द्वादश भावों में 6 वें, 8 वें और 12 वें स्थान अत्यधिक समस्याऐं देने वाले होते है और इनमें डर का निवास स्थान 6 वें भाव और 8 वें भाव में होता है। 6 वें भाव से सामान्य डर ज्ञात होता है और 8 वें भाव से अज्ञात और छुपा हुआ डर ज्ञात होता है। 6 वें  भाव से उत्पन्न डर सीधे सीधे 12 वें भाव को प्रभावित करता है और आपके जीवन में समस्याऐं उत्तपन्न होने लगती है। 8 वें भाव से सम्बन्धित डर आपके 2 भाव को प्रभावित करते है जिससे आपके आत्मविश्वास में कमी आती और आप जीवन में तेजी से सफल नही हो पाते। अपने डर पर आप विजय प्राप्त करें और इसके कारणों को समझें इसलिए  हम यह एपिसोड बना रहे है।

आज हम बात करेगें तुला राशि और उसके मन के सबसे बड़े डर के बारे में।

तुला राशि, राशि चक्र में सातवें स्थान पर आने वाली राशि है। इस राशि पर शुक्र ग्रह का अधिपत्य आता है, पंचतत्वों में यह वायु तत्व वाली राशि है। कालपुरुष के शरीर में तुला राशि का अधिकार क्षेत्र नाभि से बस्ति पर्यन्त तक होता है। इस राशि के तीन द्रेष्काण है जिनके स्वामी क्रमशः शुक्र, शनि और बुध ग्रह है जिसमें शुक्र ग्रह प्रेम, सुन्तरता, शालीनता, सरलता, कोमलता और दया के प्रतीक है, शनि ग्रह, न्याय, मेहनत, जुझारुपन, गम्भीर विश्लेषण और आन्तरिक पीड़ा के प्रतीक है और बुध ग्रह बुद्धि, ज्ञान और सफलता के प्रतीक है । इन तीन ग्रहों का द्रेष्काण स्वामी होना जातक के लिए बहुत शुभ साबित होता है।

तुला राशि का चिन्ह तराजू है जोकि भौतिक रुप से दो वस्तुओं के मध्य बराबर भार को नापने के लिए प्रयोग किया जाता है। न्यायपालिका में भी न्याय की देवी के हाथ में इसी प्रतीक को दिया गया है जिसे न्याय और अन्याय के बीच सन्तुलन बनाये रखने के रुप में प्रदर्शित किया गया है। जिस प्रकार तराजू किसी भी वस्तु के भार की बिल्कुल सही सूचना देने के लिए जाना जाता है उसी प्रकार तुला राशि वाला व्यक्ति भी न्याय करने और सही का साथ देने के लिए जाना जाता है। इनकी राशि का प्रभाव इनके ऊपर सदैव पडता है और यह सदैव अन्याय के विरुध और न्याय करने के पक्ष में रहते है। जीवन में जब न्याय की बात आती है तो यह लोग अपने और परायें जैसे भेदभाव से बिल्कुल दूर रहते है।

द्रेष्काण में शनि की उपस्थिति इन्हें सूक्ष्म विश्लेषण की शक्ति देती है। किसी के मन का चोर हो या फिर किसी के अन्दर की अच्छाई ये उसे पलक चपकते ही भाप लेते है। ईश्वर की इनके ऊपर ऐसी कृपा होती है कि यह दूसरे व्यक्ति के मन के विचारों और भावनाओं को क्षणभर में महसूस कर लेते है। इनका दिल जीतने का सबसे सरलतम मार्ग है, इनसे सत्य बोलना। आप इनसे जितनी सीधी व सच्ची बात करेगें उतना इनके करीब आते जायेगें और जितना दिखावा और झूठ बोलेगें उतना इनसे दूर होते जायेगें। झूठ बोलकर या फिर व्यूहरचना कर यदि आप इनका भरोसा जीतने की कोशिश कर रहे है या फिर इनका फायदा उठाने की कोशिश कर रहे है तो सावधान रहे, आप बहुत बड़े खतरे में हैं।

पंचतत्वों में इनका प्रधान तत्व वायु है जोकि सदैव स्वतंत्र रहता है उसी प्रकार यह लोग भी स्वतंत्र रहना पंसद करते है और दूसरों की स्वतंत्रता के लिए भी लडते है। शुक्र ग्रह के अधिपत्य में होने के कारण इनके अन्दर कला के प्रति विशेष रुची रहती है। यह लोग ईश्वर की बनायी इस सृष्टि के सच्चे प्रेमी है जो इसे सदैव सुन्दर और खुशहाल बनाये रखना चाहते है। यह लोग हर चीज के अन्दर उसके सुन्दर पक्ष को ढूढ़ने के सबसे बड़े पक्षधर होते है।

तुला राशि में जन्मा जातक मित्रों और परिवार के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता। इनकी उपस्थिति हर जगह शान्ति व आनन्द देने के लिए जानी जाती है इसलिए इन्हें हर जगह पसन्द भी किया जाता है। परिवार में किस व्यक्ति के लिए क्या सही है और क्या गलत यह जानते है और उसी के अनुरुप कार्य भी करते है। परिवार हो, मित्र हो या फिर समाज का कोई बड़ा हिस्सा यह बहुत अच्छे से जानते है सबमें सामंजस्य कैसे बना कर रखना है। जिस प्रकार तराजू दो पक्षों के बीच मध्यस्थता करता है वैसे ही यह लोग भी दो पक्षों के बीच मध्यस्थता करते अकसर नजर आते है।

इनकी अच्छाई कहिये या फिर कमी यह लोग सबको साथ देखना चाहते है। यह किसी भी रिश्ते को टूटते हुऐ नहीं देखना चाहते और इस कारण से कई बार इन्हें बहुत कुछ भला-बुरा भी सुनना पडता है। यह अकसर सभी लोगों के लिए कुछ न कुछ अच्छा करना चाहते है पर इन्हें ज्यादातर गलत ही समझा जाता है। यह गम्भीर विचारशील राशि वाले लोग यह पहले से जानते है कि लडाई झगड़ा, नकारात्मक सोच सब कुछ बिगाड़ देती है जोकि सही नही है, इसलिए अकसर दो पक्षों में सुलाह भी करवाने की सोचते है लेकिन इसके फलस्वरुप इन्हें बहुत अपमान और मानहानि झेलनी पडती है।

इनके ऊपर अकसर यह आरोप भी लगता है कि यह झूठ बहुत बोलते है लेकिन अकसर यह उन बातों को बोलने से बचते है जिससे किन्हीं दो पक्षों में टकराव हो और अशान्ति का माहौल बनें। ज्यादातर दूसरों की लाज बचाने के चक्कर में इन्हें झूटा होने की उपाधि मिल जाती है। कुल मिलाकर अच्छी सोच, अच्छा मन परन्तु फिर भी जीवनभर बुराई सुनना इनका भाग्य होता है लेकिन फिर भी यह बदलते नहीं और इन्हें बदलना भी नहीं चाहिए क्योंकि एक दिन आपकी अच्छाई की जरुर प्रशंसा होगी।

यह लोग निरन्तर प्रयास करते है कि इन्हें सब अच्छा मानें और इनके मन की बिल्कुल सही स्थिति को समझें। यह कभी किसी का बुरा नहीं चाहते न हि किसी के लिए बुरे विचार रखते है लेकिन फिर भी इनके ऊपर स्वार्थी होने का आरोप लगता है। इनकी जन्मराशि तुला का जो सबसे बड़ा गुण है भेदभाव न करना व पक्षपात से सदैव दूर रहना वहीं इनके मन के सबसे बड़े डर का कारण बनता है। इनका मन सदैव इस मंथन में लगा रहता है कि कहीं इनसे कोई गलत निर्णय न हो जाये जिससे इनके ऊपर भेदभाव या पक्षपात करने का आरोप न लगें और लोग इनके द्वारा लिये निर्णय को गलत साबित करने का प्रयास न करने लगें। क्योंकि यह सामाजिक राशि सबके बीच में रहना चाहती है और सबके साथ प्रेम पूर्वक रहना चाहती है इसलिए यह कभी नहीं चाहती की इनके ऊपर भेदभाव या पक्षपात करने जैसा आरोप लगें।

अन्त में आपको यही कहना चाहूँगा कि कोई आपको अच्छा समझें या बुरा, ईश्वर की नजर में आप बिल्कुल सही है इसलिए आपको उन लोगों की चिन्ता में बिल्कुल नहीं रहना चाहिए जो गलत है। किसी भी विवाद की स्थिति में सदैव दो पक्ष होते है जिसमें एक सही और एक गलत और आपका कार्य सही का साथ देना है, इससे ज्यादा सोच विचार में न पड़ें।

परमेश्वर आपके अन्दर के सभी विकारों का नाश करें आप अपने सभी प्रकार के भयों पर विजय प्राप्त करें।

इसी के साथ हम आज के लिए आपसे आज्ञा चाहते है आपका जीवन शुभ व मंगलमय हो।

।। नमो नारायण ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *