सिंह राशि की आजीविक, नौकरी या व्यवसाय, भाग्य मंथन, गुरु राहुलेश्वर जी

सिंह राशि आजीविका

नमो नारायण मित्रों,
मैं राहुलेश्वर स्वागत करता हूँ आपका भाग्य मंथन में।

मित्रों आज हम जन्म राशि के अनुसार आपकी आजीविका के बारे में बतायेगें। आपकी जन्म राशि के अनुसार नौकरी और व्यवसाय के लिए जो क्षेत्र बहुत अच्छे है उनका ज्ञान आपको हो जायेगा और आपको सरल रुप से आजीविका प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और किसी एक क्षेत्र के चयन करने में जिस भटकाव का सामना आपको करना पडता है उससे आप बच जायेगें। यह विषय बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे सीधे-सीधे आपका सुख दुख जुड़ा हुआ है। आजीविका प्राप्ति के अच्छे अवसर और अच्छे स्थल की प्राप्ति यदि मनुष्य को हो जाये तो समाज और परिवार की तरफ से मान-सम्मान प्राप्त होता है और मनुष्य सन्तोषपूर्ण तरीके से जीवन व्यतीत करता है।

आजीविका निर्धारण में वैसे बहुत सी चीजें देखी जाती है जैसे जन्म राशि, जन्म राशि के स्वामी ग्रह की स्थिति, लग्न, लग्न से दशम भाव, सूर्य से दशम भाव, चन्द्र से दशम भाव, दशम भाव स्थित राशि और उसके स्वामी की स्थिति, दशम भाव में विराजमान ग्रहों की स्थिति, बृहस्पति की स्थिति और अन्त में शनि ग्रह की स्थिति। लेकिन भागती दौडती जिन्दगी के बीच हमें इतना समय नहीं मिल पाता की हम कुण्डली मंथन करवायें इसलिए सरल रुप से जन्म राशि के अनुसार आजीविका से सम्बन्धित क्षेत्रों के बारे में बताने जा रहे है।

सिंह राशिः सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है और यह राशि चक्र में पाँचवे स्थान पर आने वाली राशि है। सिंह राशि क्रूर, पुरुष सज्ञंक, विषम, स्थिर, पूर्व दिशा की स्वामिनी और गौर और लाल वर्ण वाली होती है।
सिंह राशि के गुणः  आकर्षक, ईमानदार, बुद्धिमान, शक्तिशाली, खुशमिजाज, बड़ा दिल, हंसमुख ।
सिंह राशि के अवगुणः आलस्य अधिक होता है, जिद्दी हद्द से ज्यादा होते है और अभिमान की मात्रा कुछ ज्यादा होती है।
सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य है और इनकी उच्च राशि मेष है इसलिए यदि सूर्य मेष राशिगत हो या फिर अपनी स्वराशि सिंह पर विराजमान हो तो हमारे द्वारा बताये आजीविका क्षेत्र आपके लिए बिल्कुल सटीक बैठेगें।
सिंह राशि के लिए अनुकूल नौकरीः सिंह राशि पर सूर्य का अधिपत्य आता है सूर्य सत्ता का प्रतीक है इसलिए ज्यादातर यह लोग प्रशासनिक कार्यों, सह-प्रबन्धक या प्रबन्धक के पद पर देखे जाते है। सरकारी नौकरी प्राप्त करने में यह राशि सबसे आगे पायी जाती है। सेना, बैंक, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, राजनीतिक पार्टी, हास्पिटल, आयकर विभाग, ज्वैलर या ज्वैलरी मैकर, फिल्म मैकिंग कम्पनी, पर्यटन विभाग, शेयर कम्पनी में कार्य करना लाभकारी होता है।
सिंह राशि के लिए अनुकूल व्यवसायः सरकार से टेन्डर लेने वाली कम्पनियाँ, बड़े उघोग धन्धे, राजनीति, प्रचार कम्पनियाँ, फिल्म मैकिंग व्यवसाय, खेल कूद की सामग्री का व्यवसाय, सर्राफा व्यापार, गोल्ड निर्मित व गोल्ड का व्यवसाय, पुल व रोड़ बनाना, गत्ते के डब्बों का व्यवसाय और स्वनियोजित तरीके से व्यवसाय करने वालों के लिए प्रचारक, गाईड, कलाकार, राजनेता, खिलाडी, प्रशिक्षक, डाक्टर आदि क्षेत्र लाभकारी रहते है।
कार्यक्षेत्र में यदि आपको अत्यधिक विघ्नों का सामना करना पड़ता है तो शुक्ल पक्षीय सोमवार के दिन एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

आज के लिए इतना ही कल फिर मिलेगें भाग्य मंथन में, तब तक के लिए आज्ञा चाहते है आपका जीवन शुभ व मंगलमय हो।

।। नमो नारायण ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *