विष्णु गाथा 5

नमो नारायण मित्रों,

सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु के 1000 नामों के मानसिक जाप का आज पाँचवा दिन है। यहाँ हम रोज विष्णु जी के एक नाम का अर्थ जानेगें और उसके पश्चात् उस नाम के मंत्र का पूरे दिन मानसिक जाप करेगें। यह एक प्रकार सामूहिक मंत्र जाप है। समूह में करी गई प्रार्थना और मंत्र जाप बहुत जल्दी सफल होते है। इस मंत्र जाप का हिस्सा कोई भी बन सकता है। आप किसी भी प्रकार का कार्य करते हो या किसी भी स्थिति में हो इस मंत्र का मानसिक जाप पूरे दिन करें इससे आपके और आपके परिवार का कल्याण तो होगा ही साथ में पूरी सृष्टि को भी इसका पुण्यफल प्राप्त होगा।
मानसिक जाप शुरू करने से पहले हम विघ्नहर्ता श्री गणेश का ध्यान करेंगें जिससे इस पुण्यकार्य में आने वाले विघ्नों का नाश हो जाये।

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ।।

5.भूतकृत

अर्थः जो प्रभु रजोगुण को धारण कर ब्रह्रम स्वरुप होकर सभी प्राणियों की रचना करने वाले है उन्हें भूतकृत के नाम से भी जाना जाता है।
मानसिक जाप मंत्रः

।। ओऊम भूतकृते नमः ।।

इस मंत्र का जाप करते समय आप इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि यह सामूहिक जाप है इसलिए इस मंत्र जाप को करते समय पूरी सृष्टि के लिए शान्ति और सद्भावना मागें। अपने लिये की गई याचना स्वार्थ से दूषित हो जाती है लेकिन सबके लिए की गई याचना शुद्ध होती है और इस प्रकार से की गई याचना सदैव शुभफल देने वाली होती है।

आज के लिए इतना ही, कल फिर मिलेगें विष्णुगाथा में तब तक के लिए आज्ञा चाहते है।

।। नमो नारायण ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *