मूलाँक 9, भाग्य मंथन, गुरु राहुलेश्वर जी

मूलाँक 9 ( अंक शास्त्र )

नमो नारायण मित्रों,
मैं राहुलेश्वर, स्वागत करता हूँ आपका भाग्य मंथन में।

मित्रों आज हम बात करेगे अंक ज्योतिष शास्त्र की जिसमें अंको को आधार बनाकर भविष्य जाना जाता हैं इस विधा का प्रयोग दक्षिण भारत में वैदिक काल से ही किया जाता रहा है बाद मे पश्चिमी सभ्यता ने इसे अपनाया और विस्तार किया ।

1 से लेकर 9 अंक मे सब कुछ समेट कर भविष्य कथन की इस विधि को आप भी समझिये और रोजर्मरा के जीवन में इसक प्रयोग करके लाभ उठाईये।

आज हम बात करेगें अंक 9 के बारे में  जिनका जन्म किसी भी महिने की 9,18,27 तारीख में होता है उनका जन्म मूलाँक 9 होता है। अंक 9 पर मंगल ग्रह का आधिपत्य होता है। नवग्रहों में मेगल ग्रह को सेनापति का स्थान प्राप्त हैं यह अंक बहुत शक्तिशाली है अंको के संसार में इसे विशेष मान्यता प्राप्त है। 9 अंक पूर्णता का प्रतीक है इस अंक मे जन्में लोग अधूरे कार्यों को पूरा करने वाले होते हैं। प्रत्येक कार्य को लगन से करते हैं, चाहे वह देश सेवा हो या फिर माता पिता की सेवा हो, जिस कार्य में रूचि रखते हैं उसे मन लगाकर करते हैं, लोग अकसर 9 अंक वालों को अनदेखा करते हैं।परन्तु इनके दवारा प्राप्त उपलब्धियों की सराहना जरूर होती हैं, जिस प्रकार मंगल को सेनापति का स्थान प्राप्त है वैसे ही 9 अंक में जन्मा जातक अपने देश, क्षेत्र और परिवार की रक्षा करता नजर आता है।

  • 9 अंक की प्रकृति – स्वभाव से थोड़ा गुस्सेबाज लेकिन ईमानदार, सन्देह करना 9 अक वालों की आदत होती हैं, यह जल्दी किसी पर विश्वास नही करते, प्रेम पर विश्वास करते हैं। भोजन के प्रति इनकी विशेष रूचि रहती हैं, जिस कार्य को करने की एक बार ठान लेते हैं उसे करके ही मानते हैं। सरल हृदय के होते है जल्दी गुस्सा होते है और मनाने पर जल्दी मान भी जाते हैं।
  • 9 अंक वालों की पेशा व आजीविका – सेना में जनरल, लीडर, कमान्डर, डाक्टर, बैंकर, पुलिस, कैमिस्ट, खेल कूद, इंजीनियरिंग, ज्वैलरी मैकर अंक 9 के अन्तर्गत आते है।
  • अनुकूल राशियाँ और अंक – आपके लिए मेष, वृश्चिक व धनु राशियाँ और 3,6,9 अंक आपके लिए विशेष शुभ है।
  • अनुकूल अक्षर – अंग्रेजी वर्णमाला के I,R,C,L,U  अक्षर आपके लिए सबसे ज्यादा अनुकूल है।
  • नवरत्न – माणिक्य, लाल मूँगा व लाल रंग के रत्न आपके लिए विशेष रूप से शुभ हैं।
  • शुभ दिशा – दक्षिण दिशा आपके लिए सबसे ज्यादा शुभ है।
  • शुभवार – रविवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार का दिन आपके लिए विशेष रूप से शुभ हैं।
  • शुभ दिनाँक – 03,06,09,12,15,18,21,24,27,30 तारीखें आपके लिए विशेष शुभ हैं।
  • शुभ यंत्र – मंगल का अंक यन्त्र आपके लिए धारण करना आपको विशेष सफलता देने वाला होगा ।
  • शुभ रंग – लाल, रोज कलर, पिंक रंग आपके लिए विशेष शुभ हैं।
  • शुभ मंत्र – ओम हनुमते परमात्मने नमो नमः का जाप आपको जीवन के प्रत्येक  क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला रहेगा।
  • मुख्य बिमारियाँ – ज्वर, स्माँल पाक्स, चिकन पाक्स, पेट के रोग, श्वास नलिका से सम्बन्धित रोग 9 अंक वालो को अधिक होते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *