कुम्भ राशि की आजीविका, नौकरी या व्यवसाय, भाग्य मंथन, गुरु राहुलेश्वर जी

कुम्भ राशि आजीविका

नमो नारायण मित्रों,

मैं राहुलेश्वर स्वागत करता हूँ आपका भाग्य मंथन में।

मित्रों आज हम जन्म राशि के अनुसार आपकी आजीविका के बारे में बतायेगें। आपकी जन्म राशि के अनुसार नौकरी और व्यवसाय के लिए जो क्षेत्र बहुत अच्छे है उनका ज्ञान आपको हो जायेगा और आपको सरल रुप से आजीविका प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और किसी एक क्षेत्र के चयन करने में जिस भटकाव का सामना आपको करना पडता है उससे आप बच जायेगें। यह विषय बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे सीधे-सीधे आपका सुख दुख जुड़ा हुआ है। आजीविका प्राप्ति के अच्छे अवसर और अच्छे स्थल की प्राप्ति यदि मनुष्य को हो जाये तो समाज और परिवार की तरफ से मान-सम्मान प्राप्त होता है और मनुष्य सन्तोषपूर्ण तरीके से जीवन व्यतीत करता है।
आजीविका निर्धारण में वैसे बहुत सी चीजें देखी जाती है जैसे जन्म राशि, जन्म राशि के स्वामी ग्रह की स्थिति, लग्न, लग्न से दशम भाव, सूर्य से दशम भाव, चन्द्र से दशम भाव, दशम भाव स्थित राशि और उसके स्वामी की स्थिति, दशम भाव में विराजमान ग्रहों की स्थिति, बृहस्पति की स्थिति और अन्त में शनि ग्रह की स्थिति। लेकिन भागती दौडती जिन्दगी के बीच हमें इतना समय नहीं मिल पाता की हम कुण्डली मंथन करवायें इसलिए सरल रुप से जन्म राशि के अनुसार आजीविका से सम्बन्धित क्षेत्रों के बारे में बताने जा रहे है।

कुम्भ राशिः कुम्भ राशि के स्वामी शनि देव है और यह राशि चक्र में ग्यारहवें स्थान पर आने वाली राशि है। कुम्भ राशि क्रूर, पुरुष सज्ञंक, स्थिर, पश्चिम दिशा की स्वामिनी और गौर वर्ण वाली होती है।

कुम्भ राशि के गुणः स्वतन्त्रा के पक्षधर, खुले विचारों वाले, ईमानदार, मिलनसार, कलात्मक, रचनात्मक, मानवता के पक्षधर।

मकर राशि के अवगुणः एकाकी रहने वाले, संकोची स्वभाव, सनकी, सुस्त व आलसी।

कुम्भ राशि के स्वामी शनि ग्रह है और तुला राशि पर यह उच्च के होते है और इसलिए यदि शनि ग्रह जन्म कुण्डली में उच्च राशिगत हो या मजबूत भाव में बैठे हो तो हमारे द्वारा बताये आजीविका क्षेत्र आपके लिए बिल्कुल सटीक बैठेगें।

कुम्भ राशि के लिए अनुकूल नौकरीः कुम्भ राशि वाले जब भी नौकरी के बारे में सोचें तो पहले वह अपनी प्रवृति को बहुत अच्छे से समझें। आप आन्तरिक रुप से कलाकार और रचनात्मक विचारों वाले है जो नित्य नई नई चीजों की खोज करने वाले होते है। एक जैसे कार्यों को करते रहने से यह बहुत जल्दी ऊब जाते है। धन के पीछे भागते रहना इनकी आदत नही होती। वैज्ञानिक अनुसंधान, अविष्कार में जुटी संस्थाऐं, कला के क्षेत्र, कन्सल्टैन्सी कम्पनी, बुक पब्लिसिंग, खेल सम्बन्धी, आयात-निर्यात से सम्बन्धित क्षेत्रों में नौकरी करना आपके लिए बहुत लाभकारी होता है

कुम्भ राशि के लिए अनुकूल व्यवसायः ऊपर बताये गये सभी क्षेत्रों को व्यवसाय रुप में करना आपके लिए लाभदायक रहेगा और यदि आप सेल्फ इम्पलोयेड (स्वनियोजित) है तो साहित्य रचनाकार, ज्योतिषाचार्य, वैज्ञानिक, आर्थिक सलाहकार, अध्यापक, तकनीकी विशेषज्ञ, साफ्टवेयर कोडिंग, जीवन बीमा, कम्प्यूटर रिपेयरिंग वर्क, इलैक्ट्रीशियन, होरस राईडर, विमानचालक या फिर समाज सुधारक के रुप कार्य करके तेजी से सफल हो सकते है।

कार्यक्षेत्र में यदि आपको अत्यधिक विघ्नों का सामना करना पड़ता है तो शुक्ल पक्षीय सोमवार के दिन 7 मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

आज के लिए इतना ही कल फिर मिलेगें भाग्य मंथन में, तब तक के लिए आज्ञा चाहते है आपका जीवन शुभ व मंगलमय हो।

।। नमो नारायण ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *