काली मिर्च के गुण

नमो नारायण मित्रों मैं राहुलेश्वर स्वागत करता हूँ आपका भाग्य मंथन में।

मित्रों आज हम आपको बतायेगें काली मिर्च के औषधीय गुणों और आयुर्वेदिक उपचारों के बारे में।

इस पुण्य कार्य को करने के लिए हमारे साथ जुडने जा रहे है वनौषधि विघापति, आयुर्वेद गौरव वैघ (डाँ0) मायाराम उनियाल जी। आयुर्वेद के क्षेत्र में अपने सेवा कार्यों के लिए आपने भारत की राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल जी द्वारा पंडित राम नारायण वैध पुरस्कार 2006 भी प्राप्त किया है।

काली मिर्च का पौधा पूरे वर्ष हरा रहने वाला पौधा है सूखने के बाद इसका फल काला हो जाता है इसलिए इसे काली मिर्च बोला जाता है। यह कटु, उष्ण, तीक्ष्ण, कफ, तथा वायु को नष्ट करने वाली, पाचक, भूख बढ़ाने वाली होती है। यह श्वास, शूल एवं कृमिरोग में उपयोगी है।

आईये अब काली मिर्च के घरेलू उपचार जानें।

  1. बलगम के बढने पर कालीमिर्च 10 नग, 15 तुलसी के पत्ते पीसकर शहद में मिलाकर दिन में 3 बार चाटने से कफ बाहर निकल आता है और गला साफ हो जाता है।
  2. पेचिस होने पर काली मिर्च का चूर्ण भूनी हींग 1।6 भाग जायफल, 1।4 भाग मिलाकर दही या शीतल जल के साथ 3 ग्राम की मात्रा में सेवन करने पर लाभ होता है।
  3. खाँसी होने पर काली मिर्च के 8 दाने बारीक पीस लें उसके पश्चात् इसमें आधा चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर 5-6 बार चाटें, आपकी खाँसी ठीक हो जायेगी। अगर खाँसी ज्यादा हो तो सुबह दोपहर, शाम तीन बार ऐसा करें।
  4. त्वचा रोगों और फोडें फुन्सी में भी काली मिर्च बहुत लाभदायक है। काली मिर्च के 7-8 दाने बारीक पीसकर गाय के शुद्ध घी के साथ मिलाकर फोड़े फुन्सी पर लगाने से जल्दी आराम होता है।
  5. नेत्र ज्योति बढाने के लिए आधा चम्मच काली मिर्च का पाउडर लें उसमें शुद्ध गाय का घी अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण के दो भाग कर लीजिये और सुबह शाम इसको खायें इससे नेत्र ज्योति बढ़ जाती है।
  6. दन्त रोगों में भी काली मिर्च से बहुत लाभ होता है। किसी भी तरीके के दन्त रोग हो उसमें काली मिर्च के पाउडर के सात सफेद नमक मिलाकर दांतों पर लगाये इससे कमजोर दाँतों की जड़े भी मजबूत होती है।
  7. कब्ज की शिकायत ज्यादा रहती है तो रात्रि में सोते समय काली मिर्च के 3 दाने दूध के साथ लें इससे आपके पेट का कब्ज जल्दी ही ठीक हो जायेगा।
  8. बवासरी रोग बहुत ही पीड़ादायक रोग है सामान्यतः देखा गया है शर्म के मारे इस रोग से पीडित व्यक्ति अपनी पीड़ा किसी को बताता भी नही है। इसके लिए काली मिर्च 20 ग्राम, जीरा 10 ग्राम और मिश्री 15 ग्राम को अच्छे से कूट लें और उसके पश्चात सुबह शाम पानी के साथ आधा चम्मच लें इससे आपको बहुत जल्दी आराम पहुँचेगा।
  9. ब्लड प्रेशर एक ऐसी समस्या है जिससे आजकल ज्यादातर लोग प्रभावित रहते है और इसके लिए निरन्तर दवाईयों का सेवन करते है। ब्लड प्रेशर को ठीक करने के लिए काली दो दाने 5 किसमिश के साथ सुबह शाम सेवर करें धीरे धीरे ब्लड प्रेशर ठीक हो जायेगा।

आज के लिए इतना ही कल फिर मिलेगें ज्ञान यात्रा में तब तक के लिए आपसे आज्ञा चाहते है। आपका जीवन शुभ व मंगलमय हो।
।। नमो नारायण ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *