भूमि-भवन खरीदना और बेचने के पांच अनमोल वास्तु सूत्र

नमो नारायण मित्रों,
मैं राहुलेश्वर स्वागत करता हूँ आपका भाग्य मंथन में।

मित्रो आज हम आपको बताएँगे भूमि को खरीदने बेचने के ५ ऐसे सूत्र जिन्हे प्रयोग करने से आपको भूमि बेचने व खरीदने में अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी.
किसी भी कार्य को करने के लिए सही मुहूर्त होता है इसी मुहूर्त के ५ पक्षों को जानेगे.

१-शुभ पक्ष: कृष्ण पक्ष में भूमि बेचना लाभकारी होता है और शुक्ल पक्ष में भूमि खरीदना लाभकारी होता है.
२-शुभ तिथि: द्वितीय ,पंचमी,दशमी , षष्टी , एकदशी, पूर्णिमा तिथियां भूमि बेचने व खरीदने के लिए सर्वोत्तम है.
३-शुभवार: गुरूवार व शुक्रवार भूमि विक्रय-कार्य के लिए अच्छा होता है.
४-शुभ नक्षत्र: मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, विशाखा, अनुराधा और रेवती नक्षत्र भूमि क्रय-विक्रय के लिए बहुत अच्छा रहता है.
५-शुभ लग्न: भूमि कार्य-विक्रय के लिए किसी एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करने के लिए वृष लग्न, सिंह लग्न, वृश्चिक लग्न, सर्वोत्तम होता है

आज के लिए सिर्फ इतना ही, जाने से पहले ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ आपका जीवन शुभ और मंगलमय से भरा हो.
||नमो नारायण ||